News portals -सबकी खबर (बिलासपुर )
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की चुनाव प्रबंधन समिति के चेयरमैन एवं नयनादेवी के विधायक रामलाल ठाकुर ने पंचायतीराज, कृषि, ग्रामीण विकास व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पंचायती राज मंत्री हिमाचल का नया लालू हैं। इनके सभी विभागों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। पशुओं के नाम पर पैसा हजम किया गया है। गोबिंदसागर झील में मछली की पैदावार बहुत कम रह गई है।
चूंकि अब चुनाव के लिए महज तीन माह का ही समय शेष बचा है, इसलिए मंत्री वीरेंद्र कंवर जल्द ही उनके आरोपों पर स्पष्टीकरण दें। रामलाल ठाकुर ने बुधवार को यहां परिधिगृह में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि कोठीपुरा में पशुपालन विभाग का एक फार्म था और यह फार्म पूर्व मुख्यमंत्री डा. परमार के समय का था। एम्स के लिए जमीन का चयन होने के बाद इस फार्म को रघुनाथपुरा में शिफ्ट करने की गुजारिश की गई, लेकिन विधानसभा में मसला उठाने के बावजूद ऐसा नहीं हो पाया और मंत्री ने अपने हलके में यह फार्म शिफ्ट कर दिया।रामलाल ठाकुर ने कहा कि जिला परिषद काडर के कर्मचारी अपने हक को लेकर आंदोलनरत रहे और मंत्री शिमला की हवा लेते रहे। उन्होंने कहा कि इस काडर के कर्मियों का मसला जब वित्त विभाग के पास पहुंचा तो तर्क दिया गया कि ये सरकार के कर्मचारी ही नहीं हैं। मंत्री ने पिक एंड चूज की नीति अपनाई है।
बेशक, अब सीएम के आश्वासन के बाद कर्मियों ने हड़ताल बंद की है, लेकिन इस वर्ग के साथ न्याय होगा क्या। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष तिलकराज शर्मा और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के मुख्य प्रवक्ता संदीप सांख्यान आदि मौजूद रहे।
Recent Comments