News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव उंगर-काडों में आठों पर्व पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में रामलीला का मंचन किया गया। इस दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से लंका काण्ड के दृश्य दिखाए गए। इस रामलीला में राम की भूमिका निभा रहे देवेंद्र, लक्ष्मण बने मनीष, हनुमान बने पंकज व रावण की भूमिका में नजर आए सचिन के अभिनय की दर्शकों ने तारीफ की।
भाजपा नेता एवं रेणुकाजी बोर्ड सदस्य प्रताप ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शनिवार सायं रामलीला के मंचन से पूर्व दिन में यहां छात्रों की म्यूजिकल चेयर व प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं का भी मंचन किया गया। सांस्कृतिक संध्या के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान भगवान सिंह शर्मा, बलवीर सिंह, कपूरचंद, मोहन सिंह, प्रदीप ठाकुर व जगदीश आदि गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। बता दे कि गिरीपार में दुर्गा अष्टमी के दिन आठों पर्व मनाया जाता है। इस दौरान भराड़ी पूजन तथा मशालें जलाकर मां दुर्गा की पूजा की जाती है तथा दानवीर राजा बलि का जयघोष किया जाता है। आठों उत्सव पर उंगर-काडों गांव हर साल रामलीला का भी मंचन किया जाता है।
Recent Comments