News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रशासन ने शहर के सब्जी विक्रेताओं को तय दामों पर सब्जी बेचने के फरमान जारी कर दिए हैं। यदि सब्जी विक्रेताओं ने निर्धारित दामों से अधिक सब्जियां बेचीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वहीं, उन्होंने सभी दुकानदारों को सब्जियों की रेट लिस्ट लगाने के भी निर्देश दिए हैं। तय दामों में आम 45, शिमला मिर्च 35, आलू 33, प्याज 25, टमाटर 35, खीरा 35, बैंगन 25, कद्दू 20, हरी मिर्च 65, पालक 15, हरा धनिया 190, भिंडी 40, घीया 26, लहसुन 170, नींबू 90, केला 75, अनार 130, सेब रॉयल 60, नाशपाती 45, आडू 40, प्लम 65, हरे अंगूर 100, खुमानी 40 और कीवी 100 रुपये प्रतिकिलो रुपये रेट तय किए हैं।
बीते कई दिन से बाजार के कई सब्जी विक्रेता बिना रेट लिस्ट और मनमाने दामों पर सब्जियां और फल बेच रहे थे। सूचना मिलते ही एसडीएम रामपुर ने सब्जी विक्रेताओं पर नकेल कसने के लिए सब्जियों और फलों के दाम निर्धारित किए हैं। प्रशासन की ओर से तय किए गए दामों की रेट लिस्ट हर सब्जी विक्रेता को अपनी दुकान पर दर्शानी होगी। यदि कोई दुकानदार नियमों की अवहेलना करते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ प्रशासन की ओर से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Recent Comments