News portals-सबकी खबर
अब दुष्कर्म टेस्ट किट के द्वारा पीडिता की मोके पर जाच करके रेपिस्ट को सजा दी जाएगी | मुख्यालय की ओर से सूबे के सभी थानों और कोतवाली में टेस्ट किट भेजी गई है। महिला दरोगा घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़िता की तुरंत जांच करेंगी। जल्द सभी थानों और कोतवाली में तैनात महिला दरोगाओं को फोरेंसिक ट्रेनिंग दी जाएगी। अक्सर दुष्कर्म पीड़िता को इंसाफ के लिए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ती है। कई बार संवेदनशील मामलों में मेडिकल टेस्ट में लेटलतीफी भी इसका कारण बनती है।
दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रदेश के सभी थानों और कोतवाली को दुष्कर्म जांच किट उपलब्ध कराई गई है। थानों और कोतवाली में तैनात महिला दरोगा किट लेकर घटनास्थल पर जाएंगी और तत्काल पीड़िता की जांच करेंगी। इसके बाद वह सैंपल अस्पताल भेजा जाएगा। इसके आधार पर एक्सपर्ट डॉक्टर रिपोर्ट तैयार करेंगे। एसएसपी डी. सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से जिले के सभी थानों और कोतवाली में दुष्कर्म जांच किट भेजी गई है। इस जांच किट से पुलिस और पीड़िता को मदद मिलेगी। रेपिस्ट के खिलाफ साक्ष्य जुटाकर त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी। किट को बारीकी से समझने के लिए जल्द ही महिला दरोगाओं की ट्रेनिंग शुरू कराई जाएगी।
Recent Comments