News portals-सबकी खबर (शिलाई)
रति राम रंगवाल द्वारा प्रारंभिक शिक्षा खण्ड अधिकारी शिलाई का पदभार सम्भालते ही शिक्षकों व क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है! शिक्षा खण्ड के सभी शिक्षकों ने बधाइयां देखर स्वागत किया है इससे पहले रति राम रंगवाल केंद्राध्यक्ष के पद पर टिम्बी में कार्यरत थे पद्दोन्ति होने के बाद उन्होंने खण्ड अधिकारी का पहली बार कार्यभार संभाला है!
रति राम रंगवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश व देश के भविष्य को निखारना उनका लक्ष्य है सरकार की योजनाएं ही नही बल्कि सभी शिक्षकों को अपना हुनर भी दिखाना होगा, जब शिक्षक द्वारा दी जाने वाली शिक्षा अच्छी होगी तो स्वतः ही बच्चों में निखार आएगा, शिक्षा खण्ड शिलाई प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में आता है यहां सुविधाओं का अम्भार है इसलिए चुनोतियाँ अधिक है, स्कूल को किसी तरह की समस्याएं आती है तो खण्ड कार्यालय को अवगत करवाए ताकि समय पर समाधान हो सकें, लेकिन लापरवाही किसी सूरत में बक्शी नही जाएगी, सरकार की योजनाओं से बच्चों सहित अभिभावकों को जागरूक करते रहे ताकि धरातल पर कार्य हो सकें! उम्मीद जताई गईं की सभी शिक्षक जो लापरवाही करते है उनके कार्यकाल में सतर्क हो जाएंगे!
कार्यभार संभालने पर पीटीएफ की नई व पुरानी कार्यकारणियों सहित बीआरसी कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने स्वागत किया है इस अवसर पर शिक्षक रघुवीर सिंह, तोता राम, बहादुर सिंह, गुमान सिह, बेली राम, गीता राम, सुरेश शर्मा, सहित दर्जनों की संख्या में मौजूद रहे।
Recent Comments