News portals-सबकी खबर (शिमला)
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा मंत्री ने यह भी साफ किया है कि अधिकारी हर प्रक्रिया समय रहते पूरी करें और अगर कहीं भी कोई कोताही पाई जाती है, तो कार्रवाई जिम्मेदार अधिकारी पर होगी।मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे हर माह की दस तारीख तक डिपुओं में राशन पहुंचाना सुनिश्चि करें
इसके अलावा लोगों को डिपो में एकमुश्त राशन सुनिश्चित करने के भी अधिकारियों को अग्रिम इंतजाम करने होंगे। उन्होंने साफ किया कि राशन पहुंचाने के लिए होने वाली प्रक्रिया की तैयारियां भी अधिकारी पहले से ही पूरी करें, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।
इस संबंध में सोमवार को खाद्य आपूर्ति के नए मंत्री राजेंद्र गर्ग ने विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक का आयोजन किया। बैठक में नागरिक आपूर्ति निगम की प्रबंध निदेशक मानसी सहाय ठाकुर, निदेशक आबिद हुसैन सादिक भी मौजूद रहे।
Recent Comments