News portals-सबकी खबर (हमीपुर )
सरकारी राशन के डिपुओं में अब ठेकेदार के माध्यम से राशन पहुंचाया जाएगा। सरकार ने इसकेआदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेशों के अनुसार अब डिपो संचालकों को राहत मिलेगी। अब तक डिपो संचालक स्वयं निगम से राशन लाने के लिए गाडि़यों की व्यवस्था कर रहे थे।
ठेकेदार के माध्यम से राशन पहुंचने से इन्हें राहत मिलेगी। प्रदेश में डीजल के दामों में बढ़ोतरी के चलते डिपो संचालकों को गाडि़यों के बढ़े हुए किराए का भुगतान अपनी जेब से करना पड़ रहा था।
सरकार की तरफ से पिछले लंबे अरसे से गाडि़यों के किराए में बढ़ोतरी नहीं की गई थी। प्रदेश डिपो संचालक समिति के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कवि ने बताया कि हमीरपुर में आयोजित सम्मेलन में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग के समक्ष यह मांग समिति ने रखी थी। इस पर कार्रवाई करते हुए प्रदेश सरकार ने ये आदेश जारी किए हैं। अशोक कवि ने सरकार से डिपो संचालकों के लिए शीघ्र नीति बनाने की भी मांग की है।
Recent Comments