News portals-सबकी खबर (संगड़ाह ) केंद्र सरकार द्वारा गत 4 अगस्त 2023 को बनाए गए Hati Community को Schedule Tribe Status दिए जाने संबंधी कानून को करीब 4 माह बाद लागू करने संबंधी आदेश आखिर हिमाचल की Congress Government ने संबंधित अधिकारियों को जारी कर ही दिए। CM Sukhvinder Sukkhu ने कहा कि, केंद्रीय मंत्रालय से स्पष्टीकरण मिलने के 24 घंटे में उनकी सरकार ने इस बारे आदेश जारी करवाए। उधर BJP Leaders व Hati Samiti प्रदेश सरकार पर 55 साल पुरानी Giripaar को ST Status की मांग पूरी होने के बावजूद Certificate issue करने में 4 माह अड़ंगा लगाने के आरोप लगा रही है। नाहन व Shillai में हाटी समिति Last Month प्रदेश सरकार के खिलाफ Massive Protest भी कर चुकी थी। प्रदेश में हाटी समुदाय संबंधी केंद्रीय कानून लागू होने के दूसरे ही दिन मंगलवार को Original Certificate जारी होना भी शुरू हुए, हालांकि कल से राजस्व विभाग द्वारा Online Application के साथ किसी Declaration form लिए जाने की भी बात कही जा रही है, जो प्रदेश की अन्य अनुसूचित जनजाति के लिए जानकारी के अनुसार अब तक लागू नहीं है। तहसील कार्यालय संगड़ाह मे मंगलवार को Hati Community का पहला Schedule Tribe Certificate मोदी के नाम से मशहूर घाटों गांव के रविन्द्र पुत्र बलदेव सिंह को जारी हुआ। इससे कुछ घंटे पहले पांवटा साहिब तहसील से आज ही सिरमौर का पहला ऐसा प्रमाण पत्र जारी हुआ, हालांकि High Court के आदेशों से इससे पूर्व कुछ Provisional ST Certificate जारी हुए हैं।
Recent Comments