News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
केंद्र व् हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार के समय में और प्रदेश के उर्जा मंत्री के गृह क्षेत्र पांवटा साहिब के जंगलों में कच्चे शराब का गोरखधंधा चल रहे है। वन और पुलिस विभाग की छापामारी के कुछ अरसे तक तो माफिया अंडर ग्राउंड हो जाता है लेकिन कुछ दिन बाद फिर से कच्चे शराब बनाने की भट्ठियां लगा दी जाती हैं। नाजायज शराब तैयार करने के लिए घने जंगल और आसपास पानी वाले स्थल पर ठिकाने बनाए जा रहे हैं।
प्रदेश में भाजपा की सरकार के समय यहाँ माफिया का नेटवर्क इतना मजबूत है की पुलिस या वन्य विभाग टीम के मौके तक पहुंचने से पहले ही रफू चक्कर हो जाते हैं। इसी वर्ष 5 मई से 7 दिसंबर 2020 तक वन विभाग टीम ने अवैध शराब के 7 बड़े मामले पकड़े हैं जिसमें अवैध शराब की 50 भट्ठियां, 113 ड्रमों में भरी 17300 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट किया जा चुका है। इसके अलावा माजरा थाना पुलिस भी कई मामले जंगल क्षेत्रों में पकड़ चुकी है।
बता दें कि इससे पहले भी वन परिक्षेत्राधिकारी सुप्रभात ठाकुर की टीम ने खारा के घने जंगलों में 5 मई 2020 को वन विभागीय टीम ने 9 भट्ठियां, 31 ड्रमों में रखी करीब 5000 लीटर लाहन मौके पर नष्ट की थीं।
उसके उपरांत फिर 19 मई 2020 को 13 भट्ठियां और 3800 लीटर लाहन को नष्ट किया था। फिर 22 जुलाई 2020 को भी वन परिक्षेत्राधिकारी की टीम ने ही 8 भट्ठियां, 21 ड्रमों में रखी 2600 लीटर लाहन नष्ट की थी। 27 अगस्त को खारा और कुकड़ों जंगल में अवैध शराब की 5 भट्ठियां, 10ड्रमों में रखी 1800 लीटर लाहन नष्ट की गई। 22 सितंबर 2020 को गिरिनगर बयान चांदपुर जंगल में 4 शराब की भट्ठियां, 10 ड्रमों में 1050 लीटर शराब नष्ट की गई। 26 सितंबर 2020 को खारा वन क्षेत्रों में 6 भट्ठियां, 11 ड्रमों में 1800 लीटर लाहन नष्ट की थी। इसके बाद कुछ समय तक अवैध नशा तस्करों में काफी ज्यादा भय बना रहा था। लेकिन, अब फिर से अवैध शराब तैयार करने में जुट गए थे। अब सोमवार, 7 दिसंबर 2020 को अवैध शराब की 9 भट्ठियां और 15 ड्रमों में रखी गई करीब 2300 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया है।
उधर, डीएफओ पांवटा साहिब कुनाल अंग्रीश ने कहा कि अवैध शराब निर्माण के संवेदनशील क्षेत्रों पर चौकस नजर रखी जा रही है। सूचना मिलते ही छापा डाल करके शराब की भट्ठियां और लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया जाता है।
Recent Comments