News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में क्वारंटाइन किए गए जमातियों के दोबारा से कोविड-19 के सैंपल लिए गए। मंगलवार को बीएमओ राजपुर डा. अजय देओल के नेतृत्व में टीम ने 30 जमातियों सहित बस के चालक और परिचालक तथा दो व्यक्ति लोहगढ़ से लाए गए उनके सैंपल लिए गए।
इन सैंपल को जांच के लिए सीआरआई कसौली या आईजीएमसी शिमला भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आ सकती है। बता दे कि पांवटा साहिब क्षेत्र की विभिन्न स्थानों मे जमात लगाने पंहुचे कुल 35 लोगों को पुलिस ने ब्वायज स्कूल तारुवाला में क्वारंटाइन किया था। जिनके सैंपल लिए गए थे। इनमें से एक जमाती की कोरोना की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी जिसे बद्दी भेज दिया गया था।
बाकी के 34 जमाती को स्कूल में ही रखा गया था। सात अप्रैल के बाद एहतियातन पहले चार जमातियों के दोबारा सैंपल लिए गए थे जो नेगेटिव आए। अब मंगलवार को बाकी 30 जमातियों सहित बस के चालक और परिचालक तथा दो व्यक्ति लोहगढ़ से लाए गए हैं उनके सैंपल की प्रक्रिया फिर से की गई।
Recent Comments