न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(संगड़ाह)
शिक्षा से वंचित हो रहे छात्रों ने महाविद्यालय संगड़ाह में काफी अरसे से चल रहे खाली पड़े Assistant Professors के 8 पदों को जल्द भरे जाने की मांग को लेकर बुधवार को विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा संयुक्त विरोध प्रदर्शन किया गया। यह पर्दशन महाविद्यालय परिसर से मैन बाजार तक रैली निकली गई ।
रैली के दौरान छात्रों ने जमकर प्रदेश सरकार, शिक्षा विभाग व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्र संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से निकाली गई उक्त रैली के दौरान छात्रों द्वारा बस अड्डा चौक पर नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया। इस दौरान प्रर्दशनकारी छात्रों ने एक माह में खाली पद न भरे जाने की सूरत में चक्का जाम व क्रमिक भूख हड़ताल की भी चेतावनी दी। महाविद्यालय में जहां केमिस्ट्री, गणित, शारीरिक शिक्षा व संगीत विषय का एक भी प्राध्यापक नहीं है, वहीं अंग्रेजी व वाणिज्य विषय के भी तीन पद खाली है।
बुधवार बाद दोपहर बारह बजे तक सड़क पर प्रर्दशन के बाद एबीवीपी द्वारा स्थानीय प्राचार्य के माध्यम से हिमाचल के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया। छात्रों द्वारा इससे पूर्व मंगलवार को खाली पद पर भरे जाने के मुद्दे पर स्थानीय प्राचार्य को भी ज्ञापन सौंपा जा चुका है। खाली पदों के अलावा छात्रों ने 2006 में खुले इस महाविद्यालय में स्नात्कोत्तर की कक्षाएं शुरू न होने पर भी खेद जताया। प्राचार्य डॉ दिनेश भारद्वाज द्वारा छात्रों के मांग पत्रों को उच्च शिक्षा निदेशक तथा मुख्यमंत्री को भेजा जा चुका है।
Recent Comments