News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
लॉक डाउन के दोरान जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में मंगलवार को दर्जनों रेहड़ी-फड़ी संचालकों ने हंगामा कर दिया। इनका कहना था कि बिना पूर्व सूचना के सभी पांवटा शहरी क्षेत्र के रेहड़ी संचालकों को नप मेला मैदान में शिफ्ट कर दिया गया। इससे पहले कमेटी ने पेयजल, शौचालय और मैदान की सफाई तक नहीं करवाई। नाराज चल रहे रेहड़ी संचालकों ने एक बार रेहड़ियां मुख्य बाजार में ले जाने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया। कुछ देर पुलिस जवानों और रेहड़ी संचालकों में बहस भी हुई। विरोध स्वरूप एक घंटे तक फल-सब्जियों को नहीं बेचा। इसके बाद डीएसपी पांवटा से मिलने उनके कार्यालय में चले गए।
शिवाजी स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष और समाजसेवी मधुकर डोगरी, रेहड़ी संचालक धनीराम और भूरा खान ने बताया कि प्रशासन और नप कमेटी की ओर से गरीब आदमियों को परेशान किया जा रहा है। लॉकडाउन के बाद धरना प्रदर्शन करेंगे। हर नियम कानून केवल गरीबों के लिए बने हैं। रसूखदारों और ऊंची राजनैतिक रखने वालों, पहुंच वालों को वाहन पास और अन्य पास भी बन रहे हैं।
रेहड़ी संचालकों का कहना था कि पांवटा नप कमेटी और प्रशासन पहले इस मैदान में सब्जियों व फल विक्रेताओं के लिए टेंट, पेयजल, शौचालयों और सफाई की व्यवस्था तो कर लेते उसके बाद इस मैदान में रेहड़ियों को लगाया जाता। इसलिए जिन स्थलों पर बाजार में रेहड़ियां लगती हैं, वहीं पर ही पहले की तरह लगाई जाएं। फल सब्जी विक्रेताओं का कहना था कि कोरोना संकट में कर्फ्यू के चलते परेशान हैं। परिवार को पालने के लिए मेहनत कर रहे हैं लेकिन उचित व्यवस्था नहीं होने से फल और सब्जियां धूप में सूख जाएंगी। नाराज रेहड़ी संचालकों ने एक घंटे तक बिक्री बंद रखी। इसके बाद डीएसपी पांवटा कार्यालय में मांग उठाने चले गए।
उधर, डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने कहा कि कर्फ्यू, लॉकडाउन का पालन किया जाए। सोमवार को प्रशासन के साथ बैठक में कोरोना महामारी के चलते बाजार में भीड़ कम करने के उद्देश्य से मेला मैदान में रेहड़ियों को लगाने का फैसला लिया गया था। रेहड़ी संचालन करने वालों पर भी सोशल डिस्टेंस और नियम कानून का पालन नहीं करने पर उचित कार्यवाही होगी।
….
बाक्स…
भीड़ कम करने को की गई अस्थायी व्यवस्था: एसएस नेगी
पांवटा नगर परिषद कमेटी के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने कहा कि कोरोना के संभावित खतरा और बाजार में भीड़ कम करने के उद्देश्यों से अस्थायी रुप से मेला मैदान में रेहड़ियां लगाने की व्यवस्था की गई है। इस स्थल पर मोबाइल टॉयलेट और पानी की व्यवस्था कर दी जाएगी। बिना लाइसेंस या अस्थायी स्वीकृति के रेहड़ी नहीं लगाने दी जाएगी।
Recent Comments