News portals-सबकी खबर
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 56,110 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 70.38 फीसदी हो गई है।अब तक कुल 16,39,599 मरीज ठीक हो चुके हैं। साथ ही मृत्युदर गिरकर 1.98 फीसदी हो गई है। देश में सक्रिय मामले 6,43,948 हैं जो कुल मामलों का सिर्फ 27.64 फीसदी है।मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले एक दिन में 60,693 मरीज मिले और कुल आंकड़ा 23,29,638 पर पहुंच गया।
834 मरीजों की मौत के साथ अब तक कुल 46,091 मरीजों की जान जा चुकी है। देश में 1421 लैब में जांच हो रही है जिसमें 944 सरकारी और 477 प्राइवेट हैं। देश में कुल सैंपल जांच का आंकड़ा तीन करोड़ के करीब है। आईसीएमआर के अनुसार देश में अब तक कुल 2,60,15,297 सैंपल की जांच हो चुकी है। इसमें से 7,33,449 सैंपल की जांच मंगलवार को हुई जो सोमवार को हुई कुल जांच की तुलना में 35,519 अधिक है।
Recent Comments