News Portals सबकी खबर
प्रदेश पशुपालन विभाग में डाक्टरों और वैटरिनरी असिस्टेंट की भर्तियां जल्द होने वाली है। पशु चिकित्सकों की बैच वाइज भर्ती की नियुक्तियां इसी महीने के आखिरी सप्ताह में हो जाएगी, जबकि पब्लिक सर्विस कमीशन के जरिए भरे जाने वाले पदों की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पशुपालन विभाग करीब 100 पद वैटरिनरी मेडिकल ऑफिसर के भरने जा रहा है। इनमें से सीधी भर्ती वाली रिक्विजिशन लोक सेवा आयोग को भेज दी गई है। जबकि बैचवाइज भर्ती के लिए प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। कैबिनेट ने यह भर्तियां सिर्फ शिमला, सिरमौर, चंबा, मंडी, लाहुल स्पीति और किन्नौर जैसे जिलों में ही करने को कहा है। बाकी जिलों में पशु चिकित्सकों की उपलब्धता इन जिलों के मुकाबले अच्छी है। इसलिए हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा जैसे जिलों में नए डाक्टरों की नियुक्तियां नहीं होंगी।
दूसरी ओर ग्राम पंचायत वैटरिनरी असिस्टेंट के लेफ्ट आउट 76 उम्मीदवारों को एडजस्ट किया जा रहा है। दरअसल कैबिनेट से 507 सहायकों को विभाग में लेने का फैसला हुआ था। इसमें पहले चरण में 280 ग्राम पंचायत वैटरिनरी सहायक लिए गए थे, लेकिन इस दौरान रोस्टर लगने से 76 असिस्टेंट बाहर हो गए थे, जबकि दूसरे चरण में 286 वैटरिनरी असिस्टेंट को विभाग में एडजस्ट किया गया और इस दौरान यह रोस्टर से बच गए। इसलिए बचे हुए 76 ग्राम पंचायत वैटरिनरी असिस्टेंट को अब एडजस्ट किया जा रहा है। इसके अलावा इस कैटेगरी में नई भर्ती को लेकर फिलहाल कोई अनुमति कैबिनेट से नहीं है। जब कैबिनेट ने 507 ग्राम पंचायत पशुपालन सहायकों को एडजस्ट करने का फैसला लिया था तो उस वक्त यह निर्देश भी साथ ही दिए थे कि अब इस कैडर में और कोई भर्ती नहीं होगी। पशुपालन विभाग के सचिव डा. अजय शर्मा ने बताया कि वेटरनरी डाक्टरों की बैच वाइज के जरिए हो रही नियुक्तियां इसी महीने हो जाएंगी, जबकि पशुपालन सहायक के तौर पर नई भर्तियों का भी कोई प्रस्ताव नहीं है।
Recent Comments