News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला रेडक्रास सोसायटी सिरमौर की वार्षिक बैठक बचत भवन के सभागार में आज उपायुक्त एंव अध्यक्ष जिला रेडक्रास सोसायटी सिरमौर डा0आर0के0परूथी0 की अध्यक्षता मे आयोजित की गई जिसमे 2017-18 व 2018-19 वित्त वर्ष के दौरान जिला रेडक्रास सोसायटी के आय-व्यय के ब्यौरे का अनुमोदन किया गया।
उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि वित्त वर्ष 2017-18 में जिला रेडक्रास सोसायटी को 24 लाख 32 हजार 359 रूपये की आय अर्जित हुई जबकि 16 लाख 59 हजार 364 रूपये व्यय किये गए। इसी प्रकार वित वर्ष 2018-19 के दौरान 35 लाख 41 हजार 426 रूपये की आय अर्जित हुई जबकि 47 लाख 6 हजार 254 रूपये का व्यय किये गए।
उन्होने बताया कि वित वर्ष 2019-20 के दौरान रेडक्रस सोसायटी की एम्बूलेंस से 3 लाख 45 हजार 663 जबकि एक्सरे फिल्म से 28 हजार 410 रूपये, भवनो के किराये से 4 लाख 12 हजार 570 रूपये, दान के रूप में 20 हजार 200 रूपये तथा रेफल ड्रा के माध्यम से 10 लाख 3 हजार 880 रूपये की आय अर्जित हुई। उन्होने बताया कि इस दौरान जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा जिला के गरीब परिवारो के विंकलाग व्यक्तियों को 7 व्हील चेयर भी वितरित की गई।
इस अवसर पर जिला रेडक्रास सोसायटी की जिला प्रबन्धक कमेटी तथा कार्यकारी कमेटी का गठन किया गया। इसके अलावा अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर की अध्यक्षता में हॉस्पीटल वेलफेयर सेक्शन का गठन किया गया जिसमे सभी सदस्य महिलाए होगी।
उन्होने कहा कि रेडक्रास संस्था अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित संस्था है जिसका उददेश्य गरीब एवं जरूरतमंद लोगो की सेवा और सहायता करना है। उन्होने कहा कि रेडक्रॉस की आय के सृजन के लिए हर वर्ष मेले का आयोजन किया जाता है ताकि रेडक्रॉस के माध्यम से अधिक से अधिक पीड़ित एंव निर्धन व्यक्तियों की सहायता प्रदान की जा सके ।
उन्होने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि रेडक्रॉस सोसायटी में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाए और आजीवन सदस्य बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए ताकि रेडक्रॉस के माध्यम से जिला में अनेक सामाजिक गतिविधियां कार्यान्वित की जा सके ।
सहायक आयुक्त एवं सदस्य सचिव जिला रेडक्रास सोसायटी डा0 प्रियंका चन्द्रा ने उपायुक्त सहित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक में मुददो को क्रमवार प्रस्तुत किया।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, एसडीएम पच्छाद सोनाक्षी सिंह, एसडीम सगंडाह राहुल कुमार, तहसीलदार पांवटा कपिल तोमर सहित जिला रेडक्रास सोसायटी के गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया ।
Recent Comments