News portals-सबकी खबर (हमीरपुर)
हिमाचल प्रदेश सामान्य वर्ग संयुक्त मंच जिला हमीरपुर का प्रतिनिधि मंडल मंच के जिला संयोजक प्रकाश ठाकुर की अध्यक्षता में जिलाधीश हमीरपुर से मिला और संगठन की ओर से अपनी मांगों का ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजा।
संघ की मांगों में हिमाचल प्रदेश में स्वर्ण आयोग का गठन करना सामान्य और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों की फीस वजीफा परीक्षा शुल्क आयु और मेरिट में छूट , इत्यादि पर भेदभाव समाप्त किया जाए राजपूत और ब्राह्मण कल्याण बोर्ड की बैठक बुलाना अंतरजातीय विवाह के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली ग्रांट 2.5 लख रुपे की प्रोत्साहन राशि समाप्त करना,संघ ने केंद्र सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 10% आरक्षण को हिमाचल प्रदेश में केंद्र सरकार की तर्ज पर लागू किया जाए और बीपीएल का 7%पर्सेंट कोटा बहाल किया जाए।
हिमाचल में स्वर्ण आयोग के गठन की मांग भी की गई और 20 अप्रैल तक का समय सरकार को दिया गया है 20 अप्रैल को शिमला में सचिवालय के घेराव की भी चेतावनी दी अगर स्वर्ण आयोग का गठन 20 तारीख से पहले नहीं होता है । प्रतिनिधि मंडल में राजपूत महासभा की ओर से दलीप सिंह ढटवालिया, कैप्टन प्रकाश ठाकुर, सी एस चंदेल ,सुमित सिंह ठाकुर ,नदोन इकाई के अध्यक्ष अजमेल सिंह वर्मा ,ब्राह्मण सभा से अवनीश शर्मा, संजीव शर्मा और खत्री महासभा की ओर से नरेंद्र नंदा ,जोगिंदर भल्ला, हरनाम सिंह चौहान, विजय जायसवाल की आदि शामिल हुए ।
Recent Comments