न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(संगड़ाह)
जनवादी महिला समिति की संगड़ाह इकाई का सम्मेलन रविवार को समिति की प्रदेश अध्यक्ष संतोष कपूर की मौजूदगी में संपन्न हुआ। सम्मेलन में मौजूद स्थानीय पंचायत प्रधान आशा देवी तथा क्षेत्र के आधा दर्जन महिला मंडलों के पदाधिकारियों ने संगड़ाह अस्पताल में चार में से एक भी डॉक्टरों न होने, चालक के सभी पद खाली होने, बिस्तरों की संख्या 15 से घटाकर दस किए जाने तथा पौने छः करोड़ का अस्पताल भवन आठ साल से लंबित होने पर रोष जताया।
इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नियमानुसार जहां कम से कम 4 डॉक्टर व 40 बिस्तर होने चाहिए, वहीं इन दिनों यहां एक भी डॉक्टर नहीं है तथा पहले से मौजूद 15 बिस्तर में से भी गत वर्ष 5 को हटाया जा चुका है। अस्पताल में पिछले दो साल से एक्स-रे न होने के लिए भी महिला समिति ने रोष जताया।
बैठक में जमा दो विद्यालय संगड़ाह के जावगाधार स्थानांतरित होने के बाद पुराने संगड़ाह गांव में नया मिडल स्कूल अथवा कन्या विद्यालय खोले जाने संबंधी प्रस्ताव भी पारित किया गया। कस्बे में चल रहे बीयर बार को बंद करने अथवा पूर्ण शराबबंदी के मुद्दे पर भी चर्चा की गई।
गौरतलब है कि, महिला समिति के कईं धरने प्रदर्शनों के बाद संगड़ाह में गत 31 मार्च को शराब का ठेका बंद हो चुका है। जनवादी महिला समिति की राज्य इकाई की अध्यक्ष संतोष कपूर ने क्षेत्र में बदहाल स्वास्थय सेवाओं तथा पूर्ण शराबबंदी के मुद्दे पर जल्द प्रदर्शन की चेतावनी दी है। समिति की अगली बैठक 8 अगस्त को होगी, जिसमें प्रर्दशन की रूपरेखा तय की जाएगी।
Recent Comments