न्यूज पोर्टल्स: सबकी ख़बर
क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा की बैठक मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह में सम्पन्न हुई । यह बैठक समिति के अध्यक्ष लाल कल्याण सिंह बजीर की अध्यक्षता में की गई । इस बैठक में क्षेत्रीय विकास समिति ने सर्व समिती से प्रस्ताव पास किया है कि कफोटा में नशे का कारोबार बहुत बढ़ गया है। जिससे बच्चों पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है ।
दिन प्रतिदिन नशे से युवा पीढ़ी डूबता नजर आ रहा है । क्षेत्रिय समिति ने नशे पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन से मांग की है कि कफोटा क्षेत्र में नशे के बारे में उचित कदम उठाएं । ताकि नशे पर कुछ रोक लग सके। क्षेत्रीय विकास समिति ने प्रशासन से मांग कि है कि कफोटा क्षेत्र में कम से कम 2 पुलिसकर्मी भी कफोटा में तैनात करें । ताकि नशे के ऊपर रोक लगाई जा सके। ओर नशे में डूबती युवा पीढ़ी को बचाया जा सके साथ ही बढ़ती चोरियों पर भी अंकुश लगा सके। कुछ दिन पहले एसबीआई बैंक के एटीएम को चोर द्वारा तोड़ने की कोशिश भी की गई थी । इसके अलावा बैठक में दो अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई ।
इस मौके पर महासचिव सोमदत्त शर्मा, सचिव संजीव ठुन्डु ,पूर्व वीडीओ संतराम पुण्डीर, बोकाला पँचायत प्रधान खेउटा राम शर्मा, दुगाना पंचायत प्रधान रामानंद ठुन्डु , अनिल ठुन्डूं उप प्रधान बोकाला व्यापार मंडल के अध्यक्ष विक्रम ठुन्डु, अधिवक्ता अनिल चौहान, बलवीर पुण्डीर, शिल्ला के पूर्व उपप्रधान सोहन सिंह, रोबिन ठुन्डूं, कवर सिंह ,बलवीर सिंह, ज्ञान सिंह, तपेंदर ठुन्डु, गुरदत चोहान, जगदीश ठुन्डु, सूरत सिंह ठुन्डु रामभज लाल, चतर सिंह व धर्म सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।
Recent Comments