News portals-सबकी खबर (शिलाई)
लोनिवि मण्डल शिलाई के अंतर्गत आने वाला गुमराह−बौंच लिंक मार्ग सवालों के घेरे में आ गया है! गुमराह−बौंच मार्ग पर टायरिंग कार्य प्रगति पर है लगभग 2 करोड़ से लिंक मार्ग को पक्का किया जा रहा है लेकिन क्षेत्रीय लोगो ने घटिया सामग्री व टायरिंग की गुणवत्ता पर सवाल उठाएँ है तथा विभागीय अधिकारी व कार्य करवा रहे ठेकेदार की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा किया है क्षेत्रीय लोगो में भारी रोष व्याप्त है तथा आंदोलन करने पर उतारू है!
सूत्रों की माने तो गुमराह−बौंच लिंक मार्ग दुर्गम व पहाडीयों से निकलने वाला है जो काफी संकरा है चढ़ाई वाली सड़क पर कई जगह तीखे मोड व ब्लेक स्पाट है जगह−2 बड़े गोलमोल पत्थर है सड़क कच्ची व उबडखाबड है साथ ही पहाड़ियों से पत्थर आने का खतरा रहता है जिससे हमेशा दुर्घटनाएं होने का अंदेशा बना हुआ है! विभाग ने लिंक मार्ग को पक्का करना व साइडों में दीवारें लगाने का कार्य ठेकेदार को टैंडर दिया है लिंक मार्ग पर लगभग 2 करोड़ से अधिक का बजट खर्च होना है लेकिन ठेकेदार की मनमर्जी के कारण विभगीय अम्ला के हाथपावं फुल गए है!
क्षेत्रीय लोगो में जागृति कला मंच अध्यक्ष दीप राम सिंगटा, चैन सिंह सिंगटा, नम्बरदार हिरा सिंह, मनीन्द्र, सुरेश, विरेन्द्र, जगदीश, रिंकू सिंगटा ने बताया कि कार्य कर रहे ठेकेदार ने विभागीय कर्मचारियों को कमीशन खिलाई है इसलिए सरेआम भ्रष्टाचार कर रहे है लिंक सड़क की थिक्नेस नामात्र की है घटिया मैटरियल इस्तेमाल हो रहा है, सोलिंग में घटिया पत्थर इस्तेमाल किया जा रहा है तथा सड़क की गुणवत्ता भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है ठेकेदार ने अभी केवल 200 मीटर सड़क बनाई है जो साथ साथ उखड रही है ग्रामीणों ने आपति जताई है तथा घटिया सामग्री वाली सड़क को खोदकर दोबारा सड़क बनाने की मांग की है यदि विभागीय अधिकारीयों ने लापरवाही बरती तो आंदोलन किया जाएगा तथा शिलाई लोनिवि मंडल कार्यालय का घेराव किया जाएगा!
लोनिवि उपमण्डल रोनहाट कनिष्ट अभियंता बाबू राम शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एस्टीमेट में केवल 20 एमएम थिक्नैस का प्रावधान है इससे अधिक नही है उन्होंने मोका का निरिक्षण किया है सम्बन्धित ठेकेदार को सही कार्य करने के आदेश दिए है खराब सड़क को तोड़ने के आदेश दिए है यदि कार्य में लापरवाही नजर आई तो विभागीय कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगीअधिशासी अभियंता प्रमोद उप्रेती ने बताया की उन्होंने ठेकेदार से अगले 5 साल तक मेंटिनेंस का एग्रीमेंट किया है इसलिए घटिया लिंक मार्ग बनने का सवाल नही उठता है यदि अनियमितताएं पाई जाती है तो निश्चित कार्यवाही की जाएगी!
Recent Comments