News portals-सबकी खबर (नाहन ) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम नाहन रजनेश कुमार ने 56-नाहन विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों के प्रकाशन का नोटिस जारी करते हुए सूचित किया है कि 56-नाहन निर्वाचन सभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों का प्रकाशन कर लिया गया है। इन सूचियों की प्रति आम जनमानस के निरीक्षण के लिए उनके कार्यालय के अलावा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार नाहन तथा पांवटा साहिब के कार्यालय में उपलब्ध हैं। इसके अलावा मतदाता सूची का भाग संबंधित मतदान केन्द्र पर भी उपलब्ध करवाया गया है।
एसडीएम ने बताया कि पहली अप्रैल 2023 को अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूचियों को तैयार किया गया है। मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने अथवा इंदराज में किसी प्रकार की त्रुटि को लेकर दावा या आपत्ति 5 अप्रैल से 20 अप्रैल 2023 तक फार्म 6, 6बी, 7 या 8 में आपत्ति के अनुसार प्रस्तुत किया जा सकता है। यह दावा एसडीएम के कार्यालय में अथवा संबंधित सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार नाहन तथा पांवटा साहिब के कार्यालय में या फिर मतदान केन्द्र पर अधिकृत अधिकारी के पास 5 अप्रैल से 20 अप्रैल 2023 के बीच निजी तौर पर अथवा डाक के माध्यम से प्रस्तुत करने की अपील की गई है।
Recent Comments