News portals-सबकी खबर (नाहन )
जो युवक मण्डल सक्रिय नहीं है उनका पंजीकरण रद्द किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने नेहरू युवा केन्द्र की जिला स्तरीय युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की वार्षिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में युवाओं को कैरियर कॉउसलिंग दी जाए और युवाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण शिविर चलाया जाए ताकि युवाओं में आत्म सम्मान, आत्म-निर्भरता के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व का विकास किया जाए।
इस समीक्षा बैठक में ग्रामीण क्षेत्रो के नेहरू युवक मण्डलों के सदस्यों को सक्रिय रखने के लिए उन्हें प्राकृतिक खेती, पर्यटन तथा मत्स्य पालन, सकिल इण्डिया कार्यक्रम इत्यादि क्षेत्रों में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए ताकि युवा स्वंरोजगार प्राप्त कर अपनी आर्थिकी को सुदृढ कर सके।
डॉ0परूथी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नेहरू युवक मण्डल के पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल किया जाए ताकि अधिक से अधिक युवा युवक मण्डलों का गठन कर सके। उन्होंने कहा कि नेहरू युवक मण्डल के सदस्यों द्वारा रक्तदान शिविर, योगा, पौधा रोपण, स्वच्छ भारत अभियान तथा निर्वाचन प्रक्रिया के कार्य में सरहनीय काम कर रहे है।
जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र कायफा अन्दलीब ने समिति के सभी सदस्यों का स्वागत किया और युवाओं के लिए कार्यान्वित किए जा रहे विभन्न कार्यक्रमों बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष में नेहरू युवा केन्द्र नाहन द्वारा युवा मण्डल विकास सम्मेलन, युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम, खेलकुद सामग्री, ब्लॉक स्तरीय खेल-कुद कार्यक्रम, जिला स्तरीय खेल-कूद कार्यक्रम, बुनियादी व्यवसाय और व्यवहार निपुणता शिक्षा कार्यक्रम, जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं युवा कृति, राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय दिवस सप्ताह, जिला युवा सम्मेलन, महात्मा गांधी युवा स्वच्छता अभियान व श्रमदान, जिला स्तरीय उत्कृष्ट युवा मण्डल पुरस्कार, जिला सलाहाकार समति युवा कार्यक्रम बैठक तथा मुद्दा आधारित एवं शिक्षा कार्यकम चलाया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा, जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोडा, डीपीओ आईसीडीएस राजेन्द्र नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के0के0पराशर, अध्यक्ष पर्यावरण समिति डॉ0 सुरेश जोशी, प्रोफेसर अमर सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Recent Comments