News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
हिमाचल प्रदेश के कोरोना मामले को लेकर दो दिन लगातार बढ़ोतरी देखि गई ,वही कई संक्रमित लोग ठीक भी हुए है | प्रदेश के अन्य जिलो की अपेक्षा जिला सिरमौर के लिए दो दिन राहत भरे रहे हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर चिंतित नाहन वासियों ने अब राहत की सांस ली है। यहां एक सब्जी विक्रेता के कोरोना पॉजिटिव युवक द्वारा सब्जी खरीदने को लेकर संपर्क में आने की आशंका थी। सब्जी विक्रेता को होम क्वारंटीन किया गया है लेकिन लैब से आई रिपोर्ट में वह निगेटिव पाया गया।
सिरमौर से रविवार को जांच के लिए कुल 111 सैंपल भेजे गए थे। आठ सैंपल शनिवार को पेंडिंग थे। रविवार देर रात पहुंची इन सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई। सोमवार को कुल 28 सैंपलों की नाहन मेडिकल कॉलेज में बनी नई कोविड लैब में जांच की गई। यह सभी सैंपल भी निगेटिव पाए गए हैं। उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने लोगों से अपील की है कि वह सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें और बेवजह बाजार में न निकले।
Recent Comments