News portals-सबकी खबर
प्रदेश में सोमवार को राहत भरी खबर यह हे कि 18 कोरोना पॉजिटिव लोगों ने कोरोना को मात भी दी हैं लेकिन नए संक्रमितों का सिलसिला अब भी जारी है ।इसमें जिला कुल्लू के 6, ऊना के चार, मंडी के तीन और चंबा और शिमला के दो-दो व सोलन का एक मरीज शामिल है। राज्य में कुछ समय से देखा गया है कि ठीक होने वालों की गति धीमी हुई है, जो चिंता का विषय है।
क्योंकि ठीक इसके विपरीत देखा जाए तो कोरोना संक्रमण के आंकड़े बड़ी तेज़ी से आ रहे हैं। राज्य में अब तक 1220 लोग ठीक हो चुके हैं।बता दें कि प्रदेश में सोमवार को भी कोरोना के 94 नए मामले सामने आए। इसमें सिरमौर के नाहन में कोरोना के 31 नए मामले हैं। यह सभी मामले गोबिंदगढ़ मोहल्ला से हैं। कांगड़ा जिला में 16, सोलन से 15, बिलासपुर से 11, मंडी से 10, शिमला से पांच, चंबा से तीन, ऊना से दो और हमीरपुर में एक मामला आया है।अभी हिमाचल में कुल संक्रमित आंकड़ा 2270 के ऊपर है। जिन में एक्टिव केस एक हजार के पार हो गए हैं।
Recent Comments