News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
कोरोना वायरस के बिच प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के गन्ना उत्पादकों के लिए राहत भरी खबर है। पांवटा की 2 गन्ना खरीद सोसायटियों से उत्तराखंड की डोईयांवाला शुगर मिल में लॉकडाउन में भी पहले से अधिक गन्ना भेजा है। क्षेत्र के सैकड़ों गन्ना उत्पादकों का 102000 क्विंटल गन्ना शुगर मिल भेजा गया है। इसकी 20 जनवरी तक 1.76 करोड़ पेमेंट सोसायटियों को मिल चुकी है। बकाया राशि का भुगतान शीघ्र करने का आश्वासन मिला है।
वही हिमाचल किसान सभा पांवटा तहसील इकाई के प्रधान भूपेंद्र सिंह व महासचिव गुरविंद्र सिंह ने कहा कि उत्तराखंड की डोईयांवाला शुगर मिल प्रबंधन और विधायक सुखराम चौधरी के प्रयासों से उत्तराखंड के लिए पहले के अधिक गन्ना भेजा गया है। इस वर्ष दी गन्ना पांवटा वैली गन्ना शूगर कैन ग्रोवर सोसायटी बद्रीपुर ने करीब 80000 क्विंटल तथा शाकूंभरी सोसायटी खोड़ोंवाला ने 22000 क्विंटल गन्ना सप्लाई किया है।
इस प्रकार पांवटा क्षेत्र से 102000 क्विंटल गन्ना मिल में भेजा जा चुका है। यह गत वर्ष से 20000 क्विंटल अधिक है। 20 जनवरी 2020 तक बद्रीपुर सोसायटी को 37000 क्विंटल गन्ना की 1.16 करोड़ तथा शाकुंभरी सोसायटी खोड़ोंवाला को अब तक 70 लाख की पेमेंट शुगर मिल के माध्यम से दी जा चुकी है। हिमाचल किसान सभा तहसील इकाई के प्रधान भूपेंद्र सिंह व महासचिव गुरविंद्र सिंह ने कहा कि इसके लिए उत्तराखंड की डोईयांवाला शुगर मिल कंपनी प्रबंधन, स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी व मीडिया वर्ग के आभारी हैं।
Recent Comments