अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले 16 ही रह गए
News portals-सबकी खबर (शिमला )
घातक कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल के लिए कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है। प्रदेश में एक्टिव 23 संक्रमित मामलों में से सात और की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। इनके अलावा चार की पहली रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। इस तरह अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले 16 ही रह गए हैं। 18 मरीज ठीक हो गए हैं। सरकार ने प्रदेश के तीन और मेडिकल कॉलेज में कोरोना के टेस्ट होंगे। प्रदेश सरकार इसी सप्ताह प्रस्ताव मंजूरी के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजेगी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने बताया कि हिमाचल में अभी दो मेडिकल कॉलेज आईजीएमसी और टांडा के अलावा सीआरआई कसौली में कोरोना टेस्ट सुविधा है। जल्द चंबा, हमीरपुर, और नाहन मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना टेस्ट होंगे। आरडी धीमान ने कहा कि अगर प्रदेश में कोई नया संक्रमण का मामला नहीं आता है तो 27 अप्रैल के बाद प्रदेश में लोगों को कुछ और राहतें मिल सकती हैं। कोरोना मुक्त जिलों की सीमाओं के बैरियर हटाए जा सकते हैं। पालमपुर में कोरोना संदिग्ध के सैंपलों की जांच करने को किट पहुंच गई हैं।
हिमाचल में जो किट हैं, उनमें एक बारी में 22 सैंपलों की जांच होती है। सैंपल की जांच को साढे़ चार घंटे लगते हैं। कोरोना को मात देने ले लिए सरकार की ओर से चार सौ से अधिक संदिग्धों के सैंपल लिए जा रहे हैं। बीते चार दिन से प्रदेश में कोरोना का एक भी मामला नहीं आया है। प्रदेश में पॉजिटिव से दूसरी बार निगेटिव हुए लोगों को तीन-चार दिन के भीतर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। सरकार की नजर हमीरपुर में आए दो पॉजिटिव लोगों पर भी टिकी है। 11 दिन तक यह निगरानी में हैं। प्रदेश में बुधवार को 349 लोगों के सैंपल जांच की गई।
e
Recent Comments