News portals-सबकी खबर (सिरमौर)
हिमाचल के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के संपर्क में आए क्षेत्र के सभी 21 भाजपा नेताओं की रिपोर्ट नेगेटिव आने से इनके संपर्क में आए अन्य दर्जनों स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। कोविड सेंटर संगड़ाह में लिए गए इनके कोरोना संबंधी सैंपल की रिपोर्ट रविवार देर आई। इनकी रिपोर्ट पर आम लोगों की नजरें इसलिए भी टिकी थी, क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास की खुशी में संगड़ाह में आयोजित जश्न में इनमें से कुछ लोग शामिल हुए थे तथा 30 किलो लड्डू बांटे गए। इनके अलावा संबंधित गांवों के लोगों ने भी राहत ली है, क्योंकि उक्त मंत्री के संपर्क में आए कईं लोग पहले ही पोजिटिव आ चुके हैं।
क्षेत्र के ग्रामीणों को जब ऊर्जा मंत्री के पॉजीटिव की खबर का पता चला तो रेणुकाजी के तमाम नेताओं के नजदीक जाने से घबराने लगे थे। क्षेत्रवासी इन नेताओं के टेस्ट की रिपोर्ट आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 21 भाजपाइयों के सैंपल जहां संगड़ाह में हुए, वहीं एक ने नाहन व एक ने शिमला में टेस्ट करवाए थे तथा इनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई। बीएमओ संगड़ाह डॉ यशवंत सिंह तथा एसडीएम राहुल कुमार ने बताया कि, संगड़ाह में शनिवार को हुए सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शनिवार को यहां उक्त 21 भाजपाइयों के अलावा चार अन्य लोगों के भी सैंपल हुए थे तथा सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है।
Recent Comments