News portals-सबकी खबर (ददाहू )
जिला सिरमौर के रेणुका जी के क्षेत्र में हुई जबरदस्त वर्षा और आंधी तूफान ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। वर्षा के साथ आए जबरदस्त अंधड़ से सैनधार, गिरिपार और धारटीधार क्षेत्र में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। सैनधार क्षेत्र की हजारों बीघा भूमि पर लगे गुठलीदार फल पनपने से पहले ही खेतों में झड़कर गिर गए जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
सैनधार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गुठली धार फसलों को उगाया जाता है, जिसमें आम, खुमानी, पलम, आडू व लिच्ची आदि फल पककर लगभग पूरी तरह तैयार हैं लेकिन रविवार को तूफान से फल झड़कर बगीचों में बिखर गए हैं।
इसके अतिरिक्त नाशपाती आदि फल भी पूरी तरह से तबाह होकर रह गए। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने का भी समाचार मिला है। इससे किसानों को आर्थिक रूप से भारी क्षति उठानी पड़ी। इन दिनों किसान जहां अदरक, मक्की और अरबी आदि नकदी फसलों की बिजाई में लगे हुए हैं। वहीं किसानों की आजीविका इन दिनों गुठलीदार फलों पर ही निर्भर रहती है जोकि कि मई और जून महीने में तैयार होकर बाजारों में बिकने पहुंच जाती है लेकिन तूफान के चलते कच्चे फल झड़कर खेतों में बिखर कर बरबाद हो गए हैं।
किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष सतपाल मान ने बताया कि रविवार को आंधी तूफान से सैनधार की हजारों बीघा भूमि पर गुठलीदार फसलें तबाह हुई हैं जोकि किसानों की आय का मुख्य साधन है।
उधर, ददाहू तहसील के कार्यालय कानूनगों केआर भारद्वाज ने बताया कि आंधी तूफान से फसलों को पहुंचे नुकसान का आकलन किया जा रहा है। रिपोर्ट तैयार करके विभाग को भेजी जाएगी।………
Recent Comments