News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
श्री रेणुका जी के मेले में बोर्ड व प्रशासन पर कांग्रेस मंडल इकाई ने सरकार तथा जिला प्रशासन पर अंतरराष्ट्रीय मेला रेणुकाजी मेले की परंपरा में बदलाव का आरोप लगाया।स्थानीय कांग्रेस मंडल अध्यक्ष तपेंद्र चौहान ने यहां जारी बयान में कहा कि, सदियों से आयोजित होने वाले इस मेले का उद्घाटन पिछले कईं वर्षों से प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा समापन महामहिम राज्यपाल करते आए हैं।
उन्होंने कहा कि, ऐसा पहली बार हो रहा है कि, मुख्यमंत्री मेले के उद्घाटन की वजाय समापन समारोह में पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि, वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा रेणुकाजी विकास बोर्ड अथवा मेले को पूरी तरह जिला प्रशासन के हवाले किए जाने के चलते यहां परंपराओं का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। तपेन्द्र चौहान ने मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त एचआरटीसी बसें लगाने, मेला मैदान में प्रर्याप्त शौचालय व सार्वजनिक नल की व्यवस्था करने तथा पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम की भी अपील की। उन्होंने कहा कि, सदियों से भगवान परशुराम के मां रेणुकाजी से मिलने आने के दिन शुरू होने वाले इस मेले की परंपराओं का ध्यान रखा जाना जरूरी है।
Recent Comments