अधिशासी अभियंता ने ट्रांसफार्मर के लिए जारी किए 15 लाख
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
नागरिक उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में करीब नौ साल से लंबित अस्पताल भवन के बाहरी हिस्से में लगी टाइलों की मुरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू किया जा चुका है। यहां काम कर रहे मजदूरों के अनुसार बारिश के चलते बाहरी हिस्से में मिट्टी धंसने से कुछ हिस्से में टाइलें बैठ गई थी, जिन्हें ठीक किया जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग के अनुसार उक्त लंबित भवन का निर्माण कार्य अब जल्द पूरा किया जाएगा। इस भवन को गत माह एक करोड़ का अतिरिक्त बजट मिलने तथा लॉक डाउन में मिल रही छूट के चलते जल्द इसमें बिजली व पानी की व्यवस्था करने की बात विभाग द्वारा कही जा रही है। इस अस्पताल भवन का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा 13 अक्टूबर 2011 को किया गया था। निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही यहां मुरम्मत शुरू होना चर्चा में हैं।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, मिट्टी धंसने से बाहरी हिस्से में क्षतिग्रस्त हुए फाइबर ब्लाक को बदलने का काम जल्द पूरा होगा। आथ विद्युत विभाग को ट्रांसफर लगाने के लिए करीब 15 लाख की राशि जारी की गई। उन्होंने कहा कि, उक्त भवन का रिवाज्ड बजट स्वास्थय विभाग को भेजा जा चुका है, जो पौने सात करोड़ के करीब हैं।
Recent Comments