News portals-सबकी खबर (सिरमौर)
सिरमौर के मुख्यालय नाहन में स्थित डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज में कोविड-19 के सैंपल की लैब में 195 नए सैंपल के अलावा शनिवार के 24 सैंपल जांच को रखे गए थे, परंतु इनकी रिपोर्ट फिलहाल नहीं आई है। रविवार शाम तक सिरमौर जिला में कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 189 था। शनिवार को सिरमौर जिला के विभिन्न हिस्सों से 15 कोरोना पॉजिटिव के मामले प्रकाश में आए थे, जिसमें छह मामले दोपहर में तथा नौ मामले शनिवार रात को सामने आए थे।
इसके अलावा रविवार को सैंपल की रिपोर्ट मेडिकल कालेज नाहन की लैब से जारी नहीं हो पाई थी। जिला में एक बात जरूर राहत भरी है कि नाहन शहर के गोबिंदगढ़ मोहल्ले में अब कोरोना का संक्रमण फैलने से फिलहाल काफी हद तक रूक गया है। अब शहर के वार्ड नंबर-पांच पूर्बिया मोहल्ला के अलावा शहर के गुन्नूघाट, अप्पर स्ट्रीट, हरिपुर मोहल्ला, चकरेड़ा, कुंदन का बाग में कोरोना पॉजिटिव के मामले प्रकाश में आए हैं। ऐसे में स्पष्ट है कि अब संक्रमण शहर के अन्य हिस्सों में भी फैलना शुरू हो गया है। गौर हो कि सिरमौर जिला में जिला प्रशासन ने कोविड केयर के लिए छह कोविड केयर सेंटर तैयार किए हैं, जिनमें तमाम 189 कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मामलों को निगरानी में रखा या है।
Recent Comments