news portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
उपमंडल अधिकरी विवेक महाजन की अध्यक्षता में आज उप मंडल अधिकरी कार्यलय पांवटा साहिब में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के प्रबंधों के संबन्ध में बैठक आयोजित हुई। उन्होंने बैठक में गणतंत्र दिवस की तैयारियां को लेकर व आयोजन को सफल बनाने के उ्देश्य से विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं स्कूलों के प्रधानाचार्यों/अध्यपकों तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों से चर्चा की।
उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले समारोह को यादगार व आकर्षक बनाने के लिए सभी प्रबन्ध पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि 26 जनवरी का दिन एतिहासिक दिन है, 26 जनवरी, 1950 को सविधान पूरे देश में लागू किया गया। इस दिन को तब से गणतंत्र दिवस के रुप में मनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष पांवटा साहिब में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह नगरपालिका मैदान पांवटा साहिब में आयोजित किया जाएगा इस अवसर पर धरातल स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को समानित भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन सुनिश्चित बनाया जाएगा।बैठक में तहसीलदार पांवटा साहिब वेद प्रकाश अग्निहोत्री व विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं स्कूलों के प्रधानाचार्यों/अध्यपकों सहित एनएसएस, एनसीसी तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
Recent Comments