News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
शून्य डिग्री से कम तापमान में बर्फीली चुडधार घाटी मे कई घंटे तक फंसे राजस्थान के युवक को रविवार को रेस्क्यू किया गया। चुडधार की यात्रा पर प्रसाशनिक रोक के बाबजूद लोग चुडधार की यात्रा से बाज नही आ रहे हैं। रविवार को नौहराधार सुबह चूड़धार के लिए मोहाली चंडीगढ़ से आए चार युवक पवन, अनिल राहुल व अंकित निकले। बाद दोपहर इनका साथी राज्यस्थान मालवीय नगर निवासी अंकित कुमार रास्ता भटक गया।
जानकारी के अनुसार दिन भर चलने पर यह युवक तीसरी नामक स्थान पर पहुंचे मगर यहां से अपने साथियों से बिछड़ गया। तीनों युवक घबरा गए इन्होने 112 हेल्पलाइन नौहराधार चौकी पर फोन कर मदद मांगी। नौहराधार चौकी प्रभारी चेतन चौहान ने अंकित से संपर्क किया तथा आगे तीसरी के पास वन विभाग की शेड में रुकने को कहा।
शाम करीब चार बजे पुलिस व मंदिर में मौजूद पुजारी की मदद से युवक शिवलिंग की चोटी पर मिल गया। फिर युवक को पुलिस व पुजारी ने सुरक्षित मंदिर जाने का सही रास्ता बताकर मंदिर पहुंचाया। प्रशासन द्वारा 15 अप्रेल तक हर वर्ष की तरह इस बार भी चुडधार यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है |
Recent Comments