कच्चरा फैंकने वाले को 2100 जुर्माना तथा मौके से कच्चरा उठाया
News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा की ग्राम पंचायत बेहड़ेवाला में एक व्यक्ति ने कच्चरे को बेहड़ेवाला शहीद स्मारक परिसर में फैंक दिया। जिसके बाद शहीद के परिजनों, रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने मौके पर आकर आक्रोश जताया। वही विरोध बढ़ता देख स्थानीय पंचायत प्रधान-उप प्रधान व वार्ड सदस्यों ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत किया। कच्चरा फैंकने वाले को 2100 जुर्माना तथा मौके से कच्चरा उठाया तथा गलती होने पर माफी भी मांगी। जिसके बाद मामला शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार विगत शनिवार को विकासखंड पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाली अमरकोट ग्राम पंचायत के बेहड़ेवाला में शहीद बलबीर सिंह को श्रद्वांजली कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान शहीद को श्रद्वासुमन अर्पित किए। इसके बाद चाय व मिष्ठान के अधिकतर कप-प्लेट एकत्र कर कर साफ सफाई कर दी गई। वही कार्यक्रम में उपस्थित कुछ लोगों ने साथ लगते रास्ते में कप प्लेटें फेंक दी थी। एक व्यक्ति ने शाम के समय इस कच्चरे को एकत्र कर शहीद स्मारक परिसर पर फेंक दिया। लेकिन जब सुबह शहीद की पत्नी वीना देवी व परिजन मौके पर आसपास की सफाई को पहुंचे। इस दौरान कच्चरा परिसर में फेंका हुआ देखा। इसके बाद महिलाओं समेत आसपास के लोग मौके पर इकठा हो गए। शहीद के परिजनों व स्थानीय लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों को सूचित कर दिया।
वही पंचायत प्रधान राकेश महरालू व उप प्रधान गुलशेर मोहम्मद व पंचायत सदस्य मौके पर पहुंचे। पंचायत प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंच कर माहौल को शांत करवाया। इसके बाद कच्चरा फैंकने वाले को बुलाया गया। मौके पर ही उस व्यक्ति ने गलती के लिए माफी मांगी। इसके बाद परिसर से कच्चरा भी उठा कर साफ किया। पंचायत प्रतिनिधियों ने कच्चरा फेंकने वाले पर 2100 रुपये जुर्माना लगाया है।
उधर, ग्राम पंचायत प्रधान राकेश महरालू ने कहा कि व्यक्ति ने अपनी गलती की माफी मांग ली है। इस व्यक्ति को 2100 रुपये दंड के रुप में जुर्माना किया व भविष्य में ऐसी गलती नही करने को भी चेताया है।
Recent Comments