News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह में रविवार को एक बार फिर प्रातः नौ से सांय तीन बजे तक लगातार छ: घंटे बिजली न होने से क्षेत्रवासियों को परेशानी झेलनी पड़ी। आपको बताते चले कि इससे पूर्व गुरुवार को भी क्षेत्र की दो दर्जन पंचायतों में अघोषित पावर कट लगने के दौरान करीब चार घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही थी ।
वही व्यापार मंडल संगड़ाह के पदाधिकारियों तथा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने इलाके में आए दिन घंटों बिजली गुल रहने के लिए विभाग के प्रति नाराजगी जताई। उक्त कस्बे में मौजूद उपमंडल स्तर के 14 कार्यालयों में विद्युत आपूर्ति ठप रहने के दौरान बार-बार कामकाज बाधित रहने से विकास खंड संगड़ाह की 41 पंचायतों के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है।
बता दे कि एक वर्ष पहले मिनी सचिवालय में लगी लिफ्ट को आज तक चालू न किए जाने का कारण भी एसडीएम संगड़ाह के अनुसार यहां बिजली की समस्या ही है। उधर, विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता विशाल के अनुसार संगड़ाह के साथ लगते गांव बोरली में खस्ताहाल लकड़ी के खंबे बदलने के काम के चलते रविवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
उन्होंने कहा कि, उक्त लाइन की मुरम्मत के काम में ठेकेदार के मजदूरों को ज्यादा वक्त लग गया तथा अब लाइन ठीक की जा चुकी है। गिरिपार क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने पांच करोड़ की लागत के 33 केवी सबस्टेशन का निर्माण कार्य गत अढ़ाई साल से लंबित होने के लिए भी विद्युत बोर्ड के प्रति नाराजगी जताई। वही विभाग के संबंधित अधिकारियों के अनुसार संगड़ाह सबस्टेशन का निर्माण कार्य इस माह पूरा हो जाएगा।
Recent Comments