News portals -सबकी खबर (नाहन)
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव अब नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में हिमाचल प्रदेश के लाखों एनपीएस कर्मचारियों ने सरकार को नौ अगस्त तक का अल्टीमेटम दे दिया है। नौ अगस्त तक यदि सरकार ने ओपीएस बहाली को लेकर अंतिम निर्णय नहीं लिया तो प्रदेश सरकार के एनपीएस कर्मचारी परिवार सहित अब धरना-प्रदर्शन करेंगे।
रविवार को जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में एनपीएस कर्मचारी संघ द्वारा राज्य भर में शुरू किए गए संकल्प रैली के माध्यम से सरकार को चेतावदी दी है कि सरकार मानसून सत्र में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को देश के तीन अन्य राज्यों की तर्ज पर पुरानी पेंशन बहाल करे। जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के जिला परिषद हॉल में आयोजित जिला स्तरीय सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की गई। इस दौरान प्रदीप ठाकुर ने जिला भर से नाहन में एकत्रित हुए हजारों कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब एनपीएस कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट चुका है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से एनपीएस कर्मचारियों को पेंशन बहाली की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का कर्मचारी वर्ग पढ़ा-लिखा है तथा कमीशन की परीक्षाएं उत्तीर्ण कर सरकार के विभिन्न विभागों में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने पुरानी पेंशन की बहाली नहीं की तो आगामी विधानसभा चुनाव में इसके विपरीत परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
Recent Comments