News portals सबकी खबर (शिमला )
कोरोना वायरस के चलते हिमाचल सरकार ने सरकारी विभागों के लिए नई एडवाइजरी जारी करते हुए दफ्तरों में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने को कहा है। इसके अलावा फाइलों की मूवमेंट को कम से कम कर के ई-मेल और पत्राचार को प्राथमिकता देने को कहा है। यही नहीं, सरकारी दफ्तरों में मास्क व सेनेटाइजर को अनिवार्य किया गया है। कार्यालय में आने वाले लोगों के लिए सेनेटाइजर की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठकों के आयोजन की जगह वीडियो कान्फ्रेंस को प्राथमिकता देने को कहा है। सरकार ने अपने अधिकारियों-कर्मचारियों को इस अवधि में अनावश्यक आवाजाही से बचने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा अधिकारियों-कर्मचारियों को चेताया गया है कि कोरोना वायरस को लेकर किसी तरह की अफवाह व सनसनी न फैलाई जाए। मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि समुचित सफाई व्यवस्था बनाए रखें। सरकारी कार्यालयों में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को सेनेटाइजर या हैंड वॉश की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। वॉशरूम में हैंड सेनेटाइजर, साबुन और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। किसी भी कर्मचारी को यदि फ्लू से संबंधित लक्षण, बुखार या सांस लेने में दिक्कत हो, तो उसे सक्षम प्राधिकारी की परमिशन से छुट्टी प्रदान करने के साथ-साथ उसके उचित ईलाज की व्यवस्था करवाई जाए।
इसके अलावा विभिन्न कार्यालयों में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध, कमी, नियमित व उचित स्क्रीनिंग सुनिश्चित करवाई जाए। उन्होंने कहा है कि महत्त्वपूर्ण बैठकें ही आयोजित की जाए। वीडियो कान्फ्रेंसिंग की सुविधा का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने सहित कार्यालय में ट्रेवलिंग कम से कम की जाए। उन्होंने कहा है कि कार्यालय भवन के निर्धारित एंट्री प्वाइंट पर डाक को भेजने व प्राप्त करने के विशेष इंतजाम किए जाएं। फाइलों और दस्तावेज का प्रयोग कम से कम किया जाए। जहां तक संभव हो सके ई-मेल के माध्यम से ही पत्राचार किया जाए। उन्होंने कहा है कि कार्यालय परिसर में स्थित सभी जिम, मनोरंजन केंद्र और क्रेच को बंद किया जाए।
Recent Comments