News portals-सबकी खबर (शिमला )
प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार को होने जा रही है। देर शाम यह बैठक होगी, क्योंकि इसे विधानसभा सदन की कार्यवाही के बाद रखा गया है। विधानसभा का सदन दोपहर दो बजे से शुरू होगा, जिसमें सीएम को बजट चर्चा पर जवाब देना है। सदन की कार्यवाही लंबी चलेगी, लिहाजा देर शाम ही कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में राज्य में अब दोबारा से आने लगे कोरोना के मामलों को लेकर चिंतन किया जाएगा।
सरकार तय करेगी कि वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार आगे क्या किया जाना चाहिए। स्वास्थ्य महकमा पहले से यह कह रहा है कि अभी भीड़ की छूट नहीं होनी चाहिए, मगर इससे पहले पंचायती राज के चुनाव शहरी निकाय के चुनाव, फिर मेले और अब नगर निगम के चुनाव सामने हैं।इस देखते हुए ही सरकार कोई फैसला लेगी, लेकिन जिस तरह मामले बढ़ने लगे हैं, तो सरकार को सोचना पड़ सकता है। पड़ोसी राज्य पंजाब में भी नाइट कर्फ्यू का माहौल है।
इसके अलावा दूसरे देशों से जो लोग आ रहे हैं, उन पर भी नजर रखना बेहद जरूरी है, वहीं दूसरे राज्यों से भी आने वाले लोग यहां संक्रमण ला सकते हैं, जिससे स्थिति बिगड़ सकती है। स्वास्थ्य विभाग यहां कई तरह के सुझाव रखेगा। इसके साथ विधानसभा में पेश किए जाने वाले विधेयकों पर कैबिनेट में चर्चा होनी है। निजी स्कूलों की फीस पर नियंत्रण के लिए सरकार कानून बनाने की सोच रही है, जिस पर कैबिनेट में निर्णय होगा, फिर विधानसभा में चर्चा की जाएगी। राजस्व नियमों में राहत देने के लिए कुछ संशोधन भी प्रस्तावित है, जिसमें 118 के नियमों से जुड़े कुछ मामले हैं, तो वहीं टी गार्डन का मसला भी शामिल है।
Recent Comments