News portals-सबकी खबर (शिमला )
प्रदेश में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को ध्यान में रखते हुए सरकार नगर निगम चुनाव संपन्न होने के बाद सूबे में और कई बंदिशें बढ़ा सकती है। पालमपुर, सोलन, मंडी और धर्मशाला में सात अप्रैल को नगर निगम चुनाव, नगर पंचायतों के चुनाव और कई पंचायतों में प्रधान पद के लिए चुनाव होने हैं। इसी दिन नतीजे भी घोषित हो जाएंगे। इसके बाद बसों में उचित सामाजिक दूरी, बॉर्डर एरिया पर सख्ती, हिमाचल में प्रवेश करने के लिए कोविड रिपोर्ट अनिवार्य करने पर विचार चल रहा है।
सरकार ने पांच जिलों को निगरानी बरतने के आदेश दिए हैं। इसमें ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर, सोलन और सिरमौर जिला शामिल है। शादी और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में लोगों की संख्या में कमी की जा सकती है।
हालांकि इसको लेकर अभी अधिकारियों की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात होनी है। अभी कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शनिवार को सभी सरकारी विभागों में एक दिन का विशेष अवकाश रहेगा। हालांकि प्रदेश के बैंकों में शनिवार को छुट्टी नहीं होगी।
Recent Comments