कोरोना के लक्षण पाए जाने पर नहीं मिलेगा हिमाचल में प्रवेश
मास्क न पहनने पर जुर्माना राशि को भी 500 से 1500 करने की तैयारी में सरकार
News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार फिर से सीमाओं पर फिर से बंदिशें लगाने की तैयारी में है । जिन लोगों में कोरोना के लक्षण पाए जाएंगे, उन्हें हिमाचल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए प्रदेश की सीमाओं पर पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। इस मामले को कैबिनेट की बैठक में लाया जा रहा है।
दरअसल, सूबे में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। सप्ताह के भीतर मौत का आंकड़ा 1.2 से बढ़कर 1.6 फीसदी हो गया है। एक्टिव मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शिमला, मंडी और कुल्लू में कोरोना ने विकराल रूप धारण कर लिया है। इसका कारण लोगों की ओर से लापरवाही बरतना भी है। कई लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। सरकार मास्क न पहनने पर जुर्माना राशि को भी 500 से 1500 करने की तैयारी में है। ऐसा इसलिए, ताकि लोग अपनी जिम्मेवारी समझ सकें।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में राजनीतिक सभाओं सहित शादी-धाम समेत तमाम तरह के सामाजिक, अकादमिक, खेल संबंधी, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक और अन्य तमाम तरह के इंडोर समारोहों में 100 से अधिक लोग इकट्ठा न होने, स्कूलों में छुट्टियां करने, शादी व अन्य समारोहों में कैटरिंग का काम करने वालों के भी कोरोना टेस्ट अनिर्वाय करने के बाद अब सरकार अन्य राज्यों के साथ लगते बार्डर पर सख्ती करने की तैयारी कर रही है।
Recent Comments