News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) सिरमौर जिला की बाल विकास परियोजना संगडाह की विभिन्न पंचायतों में भरे जाने वाले 8 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व 18 सहायिकाओं के पदों के लिए हुए साक्षात्कार के परिणाम विभाग ने अविलंब जारी कर दिए। एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा मिनि सचिवालय परिसर में लिए गए उक्त इंटरव्यू गुरुवार देर सायं संपन्न होते ही परिणाम की सुची जारी की गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी संगड़ाह ईशाक दीदान ने बताया कि, आंगनबाडी केन्द्र लाना पालर ज्योति शर्मा, कोयड़ा से ममता, चौरास से रजनी, राणफुआ से रंजना, मानल से प्रोमिला, जबड़ोग से प्रियंका, बड़ोल से इंदिरा देवी व भंगाडी से प्रियंका को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चयनित किया गया। सहायिका पद के लिए हुए साक्षात्कार में आंगनबाडी हलाईयों से सीमा, भुएरी से मोनिका, पुन्नरधार से आशा कुमारी, कुफटु से सरीता, चौकण से तनूजा, भावण से रीना, कांडो से इंदू बाला, सांगना से मनीशा, उलाना से उज्जवल, शिवपुर से मुस्कान, धार-टारण से कलावती, रजाना से सरोज, निहोग से ज्योति, काकोग से पूजा, बडग से पूजा, राणफुआ से रविना व टिकरी से शुभांगी चयनित हुए। कोर्ट केस के चलते आंगनबाड़ी केंद्र ऊंचा-टिक्कर का परिणाम जारी नहीं किया गया। विभाग द्वारा साक्षात्कार के नंबर नहीं रखें गए थे और मेरिट तथा निर्धारित मापदंडों के आधार पर यह चयन हुआ। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए कुल 62 व सहायका पद के लिए 95 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
Recent Comments