News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ की संगड़ाह इकाई ने इस बार पहली की बजाय 10 तारीख को Pension जारी करने के लिए प्रदेश की सुक्खू सरकार के प्रति नाराजगी जताई। इकाई ने अगले माह पहली तारीख को पेंशन जारी करने के साथ साथ लंबित एरियर व DA की राशि भी जल्द जारी करने की मांग करते हुए कहा कि, Pensioners का सारा खर्च इसी पर निर्भर है। बैठक में इकाई की नई कार्यकारी का भी गठन किया गया। तिलक राज शर्मा इकाई के अध्यक्ष, तारा ठाकुर व बलबीर सिंह उपाध्यक्ष, बालक राम महासचिव, तुलाराम कोषाध्यक्ष, तपेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी व भगवान सिंह सलाहकार चुने गए।
सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ ने Pension 10 दिन बाद देने के लिए जताई नाराजगी

Recent Comments