News portals-सबकी खबर
उपमंडल सरकाघाट के बेहना गांव में रिटायर्ड एचआरटीसी कर्मी की मौत हो गई | जानकारी के अनुसार करीब तीन सप्ताह पूर्व एक पागल कुत्ते ने रिटायर्ड एचआरटीसी कर्मी को सिर के ऊपर से काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था जिसके बाद अब उसकी मौत हो चुकी है साथ ही पागल कुते ने आसपास के गांवों मौहीं, बडाल, लंगेहड़ और गोपालपुर में करीब डेढ़ दर्जन लोगों और पालतू पशुओं और कुत्तों को भी काटा था।उसी समय प्रभावित लोग खंड विकास समिति सदस्य की अगवाई में एसडीएम जफर इकबाल से मिले थे और उन्हें ज्ञापन सौंप कर सारी स्थिति से वह कराया था
तथा घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर उठाने तथा कुत्ते द्वारा काटे गए व्यक्तियों व पशुओं का टिकाकरण करने का आग्रह किया था और एसडीएम ने भी प्रभावित लोगों को हर पर प्रकार की सहायता करने का भरोसा दिया था और उसी समय फतेहपुर स्थित पशु चिकित्सा अधिकारी और उपमंडलीय पशु चिकित्सा अधिकारी को भी प्रभावित लोगों का शीघ्रता से टिकाकरण करने के आदेश दिए, लेकिन प्रभावित लोगों का कहना है
कि पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों ने तीन-चार कुत्तों का टिकाकरण करके औपचारिकता पूरी कर दी और अभी दो दिनों के अंदर ही पागल कुत्ते द्वारा काटे गए दो कुत्तों की मौत हो गई है। जिनको ग्रामीण जला रहे हैं।एसडीएम जफर इकबाल ने बताया कि वे प्रभावित परिवार की यथा संभव सहायता करेंगे और पशुपालन विभाग से भी सारे मामले की रिपोर्ट लेंगे। वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी डा. पूजा ने बताया कि एसडीएम के आदेशों की अनुपालना की गई है
और पंचायत प्रधान और वार्ड पंचों द्वारा प्रभावित पशुओं का उसी समय टीकाकरण कर दिया गया है। बीडीसी सदस्य नागेंद्र नेगी ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में कसौली से विशेष चिकित्सकों की टीम बुलाकर ग्रामीणों को राहत दी जाए।प्रभावित लोगों ने बताया कि अगर प्रशासन ने लापरवाही न दिखाई होती तो परमानंद की जान भी बच सकती थी। ग्रामीणों बीडीसी सदस्य नागेंद्र नेगी, वार्ड पंच उर्मिला देवी,डॉ यशपाल, डा. नागेंद्र सिंह,कुलदीप, जगदीप सहित अन्य लोगों ने कहा हैकि अगर अभी भी प्रशासन नहीं जागा तो वे एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।
Recent Comments