News portals-सबकी खबर (शिमला )
शिमला जिले के कोटगढ़ में उत्तर प्रदेश के रहने वाले सेवानिवृत्त आईपीएस अफसर पर कोरोना सैंपल लेने आई टीम के साथ बदसलूकी के आरोप लगे हैं। मेडिकल टीम में शामिल चिकित्सक ने इसकी शिकायत चौपाल थाना में दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। चिकित्सक ने एसपी शिमला को भी मेल के जरिये शिकायत पत्र भेजा है। मामले का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें रिटायर अफसर टीम से ऊंची आवाज में बात करते हुए दिखाई दे रही है।
सेवानिवृत्त डीआईजी यूपी के इटावा से लौटा था। यहां डीएफओ कोटगढ़ के आवास पर होम क्वारंटीन था। वह 9 जून को यूपी से लौटा था। ऐसे में उनके सैंपल लेने टीम गई थी, रिटायर डीआईजी अपने बेटे के साथ होम क्वारंटीन में था। डॉ. अंकुश ने शिकायत में कहा कि प्रोटोकोल के अनुसार टीम सैंपल लेने गई थी। इस दौरान रिटायर अफसर ने बदसूलकी की। इस दौरान उन्होंने खुद को रिटायर डीआईजी बताते हुए धमकी भी दी। उधर, डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि कोटगढ़ अस्पताल के चिकित्सक की शिकायत पर सेवानिवृत्त अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
वहीं, कोराना वायरस को लेकर लोग जागरूक हो रहे हैं। दिल्ली रेड जोन से बिना मंजूरी लिए घर लौटे एक युवक को उसके परिजनों ने घर में नहीं आने दिया। उसे घर के दरवाजे के बाहर ही बैठाए रखा। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने युवक को संस्थागत क्वारंटीन करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रात करीब नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि युवक दिल्ली रेड जोन से भटेड़ अपने घर बिना अनुमति से पहुंच गया है। उसके घर वाले उसे घर के अंदर आने नहीं दे रहे हैं। इसके बाद युवक को संस्थागत क्वारंटीन कर दिया गया है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि युवक दिल्ली में गाड़ी चलाता है। यह बिना परमिशन चौंतड़ा पहुंच गया।
Recent Comments