News portals-सबकी खबर (नाहन)
हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ ने बुधवार को प्रदेश भर में काले बिल्ले लगातार ऊना में तहसीलदार के साथ की गई मारपीट की घटना पर अपना रोष व्यक्त किया। इस अवसर पर सिरमौर जिला में तमाम राजस्व विभाग के अधिकारियों जिसमें तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य राजस्व अधिकारी शामिल थे ने विरोध स्वरूप कार्यालयों में काला रिबन बांधकर राजस्व अधिकारियों की सुरक्षा की मांग दौहराई। इस सिलसिले में हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण चौहान के नेतृत्व में उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा गया।
ज्ञापन में राजस्व अधिकारियों ने कार्यालयों में ड्यूटी के दौरान आपराधिक हमलों पर कड़ी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सोमवार को ऊना जिला के मुख्यालय में तहसीलदार के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार चैंबर में जाकर किया जाना एक निंदनीय घटना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना आपराधिक भी है तथा एक व्यक्ति द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के साथ-साथ कार्यकारी दंडाधिकारी पर हमला करना किसी भी दृष्टि से कानून संगत व बांछनिय नहीं ठहराया जा सकता है। प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ द्वारा अपना रोष व्यक्त करते हुए इस बात पर भी रोष जताया कि पुलिस द्वारा अभी तक इस मामले में गिरफ्तारी नहीं की गई है। मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि गत कई वर्षों से राजस्व अधिकारियों के साथ इस तरह की घटनाएं कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर आदि स्थानों पर ड्यूटी के दौरान तहसीलदार व नायब तहसीलदार के साथ हुई है।
ऐसे में राजस्व अधिकारी संघ प्रदेश सरकार से मांग करता है कि तहसील कार्यालयों में कार्य अवधि के दौरान सुरक्षा कर्मी की तैनाती की जाए, ताकि आम लोगों को न्याय देने वाले कार्यकारी मजिस्ट्रेट भी सुरक्षित महसूस कर सके। ज्ञापन में कहा गया है कि इस असुरक्षा व भय के माहौल को दूर करने की दिशा में सरकार शीघ्र आवश्यक कदम उठाए तथा राजस्व अधिकारियों को सुरक्षा प्रदान की जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि तहसील कार्यालयों में प्रतिदिन दर्जनों मामले राजस्व व अन्य निपटारों से संबंधित आते हैं। ऐसे में इनके निष्पादन को लेकर सैकड़ों लोग प्रतिदिन तहसील कार्यालयों में उपस्थित होते हैं। ऐसे में तहसील व उप-तहसील कार्यालयों में सरकार शीघ्र नियमित रूप से सुरक्षा कर्मियो की तैनाती करे, ताकि राजस्व अधिकारी सुरक्षित महसूस कर सके। ज्ञापन में ऊना की घटना पर शीघ्र अभियुक्त के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाए जाने की मांग भी की गई।
Recent Comments