News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में आयोजित होने वाले हिमाचल दिवस समारोह को लेकर मंगलवार को समिति सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मिनी सचिवालय परिसर में आयोजित होने वाले हिमाचल दिवस समारोह की रूपरेखा तय की गई।
क्षेत्र में जारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए समारोह में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाएगा तथा ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं रहेगी। इस दौरान ज्यादा कलाकारों अथवा बड़े ग्रुप वाले कार्यक्रम नहीं होंगे। राष्ट्रध्वज की सलामी तथा परेड के बाद छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। क्षेत्र में गत सप्ताह दर्जन भर से अधिक कोरोना केसेस आने के बाद इलाके में कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर भी चर्चा की गई।
एसडीएम संगड़ाह द्वारा काफी यहां काफी अरसे से मास्क न पहनने के चालान न होने को लेकर थाना प्रभारी से चर्चा की गई तथा कोरोना प्रोटोकॉल की अवहेलना पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए। बैठक में बीडीसी अध्यक्ष संगड़ाह मेला राम शर्मा, बीडीओ सुभाष अत्री, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुप्रिया व डॉ निशा तथा थाना प्रभारी मेहर चंद सहित उपमंडल के लगभग सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Recent Comments