न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर ( पांवटा साहिब )
स्कूलों कि छुटियाँ से पहले ही राजकीय प्राथमिक केन्द्र पाठशाला अज़ोली में स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों व क्रान्ति चेतना नवयुवक मण्डल युवाओं के द्वारा पाठशाला के प्रांगण व मैदान की साफ सफाई की गई | ग्राम पंचायत प्रधान ममता चौधरी व मुख्य अध्यापक राकेश चौधरी ने भी श्रमदान कर साफ़ सफाई मै अपना योगदान दिया |
विविध रहें की शनिवार को सभी सरकारी स्कूलों में बरसात की छुट्टियां समाप्त हो रही हैं, ओर पुन स्कूल प्रारंभ हो रहे हैं | विधालय में कांग्रेस घास पूरे प्रांगण व खेलकूद मैदान में फैल गया था, जिससे कि छोटे बच्चों को खारिश, अलर्जी जैसी समस्या हो जाती है |विधालय में छुट्टियों के तुरन्त बाद खेलखुद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती है,जिसमे की प्रांगण व मैदान साफ ना होने से बच्चो को समस्या हो सकती थी |
एसएमसी व युवक मण्डल के सदस्यों ने दो दिन तक श्रमदान किया, ओर विधालय प्रांगण, मैदान को पूर्ण रूप से साफ कर दिया | स्कूल में बने पीने के पानी की टंकी को भी अच्छे से साफ किया गया, इसमें एक महीने से पानी जमा हुआ था,जो कि दूषित हो जाता है. पानी की टंकी की साफ सफाई से बच्चो को साफ, शुद्ध- स्वच्छ पानी पीने को मिलेगा | विधालय के शौचालयो की भी साफ सफाई की गई |
इस अभियान में ग्राम पंचायत प्रधान ममता चौधरी, मुख्य अध्यापक राकेश चौधरी, क्रान्ति चेतना नवयुवक मण्डल प्रधान सुनील चौधरी, कमलेश कुमार, लखवीर सिंह, वार्ड सदस्य प्रेमला देवी, संध्या देवी, श्यामो देवी, मिड डे मील वर्कर मीरा देवी, प्रमोद कुमार, समेत स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य व युवक के लोग उपस्थित रहें |
Recent Comments