News portals-सबकी खबर (पावटा साहिब)
राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर राजमार्ग प्राधिकरण की कार्यप्रणाली का विवादो से पुराना नाता है। इस बार मार्ग का कार्य कर रही आरजीवी कम्पनी ने बोहराड के समीप विद्युत लाइन को ही क्षतिग्रस्त कर दिया है। विद्युत बोर्ड के कर्मचारी व अधिकारी दिनभर संबंधित कम्पनी के अधिकारियों को ढूंढती रही लेकिन कम्पनी के कर्मचारी फोन बंद करके अपने कार्यालयों में पार्टी करने मस्त नजर आए। और क्षेत्र की लगभग आधार दर्जन गांव के 200 से अधिक परिवार विद्युत के बिना परेशानियों का सामना करते रहे।
मिली जानकारी के अनुसार आरजीवी कम्पनी के कर्मचारियों ने बोहराड के समीप बिजली के पोल तोड़ दिए है। और दो किलोमीटर बिजली लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया है। विद्युत बोर्ड को सूचना मिलते ही कम्पनी और राजमार्ग प्राधिकरण से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सभी लोग संपर्क से बाहर रहे। और मोबाइल भी स्विच ऑफ किए गए थे। कंपनी की मनमानी और दबंगई के कारण लोगों को समय पर बिजली आपूर्ति नहीं मिल पाई। विद्युत बोर्ड मण्डल शिलाई के कनिष्ट अभियंता अनिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी के कर्मचारियों ने बिजली के पोल और लाइन तोड़ दी है। जिसके बाद क्षेत्र में बिजली बाधित हो गई है। इतना ही नही बल्कि बिधुत बोर्ड को लाखो रुपए नुकसान पहुंचाने के बाद कंपनी के कर्मचारी मोबाइल बंद करके दिनभर पार्टी करते रहे। पूरा दिन क्षेत्र में बिजली बाधित रही है।हालांकि कंपनी के खिलाफ विद्युत बोर्ड ने विभागीय कार्यवाही अम्ल में लाई है। और टूटी हुई बिजली लाइन का नुकसान कम्पनी से लिया जाएगा
Recent Comments