News portals-सबकी खबर (शिमला )
ठियोग: उत्तर भारत की सबसे प्राचीन देवठीयो में से एक “चिखड़” के आराध्य देवता श्री चिखड़ेश्वर महाराज जी 17 दिसंबर 2019 मंगलवार से अपनी धवाला यात्रा शुरू करेंगे। इससे पहले ये यात्रा दिसंबर 2016 में हुई थी। देवता तीन साल पूरे कर इस यात्रा पर निकलते है। 17 दिसंबर को देवता अपने उत्पत्ति स्थान व मूल स्थान चिखड़ से झगेड़ी गाँव पहुंचेंगे। झगेड़ी गाँव की बात की जाए तो ये गाँव देवता जदराई की देवठी है। देवता जदराई श्री चिखड़ेश्वर महाराज जी के “वजीर” है और देवता महाराज जी के साथ चिखड़ मे ही विराजते है। 17 दिसंबर की शाम को देवता महाराज झगेड़ी गाँव मे ही रुकेंगे। इनके साथ चलने वाले देवथु लोग व अन्य लोग भी यही रुकेंगे। 18 दिसंबर की सुबह झगेड़ी गाँव से देवता महाराज प्रस्थान करेगे और परगना खगालद की यात्रा करते हुए इसी परगने जनोटी गाँव पहुंचेंगे।
Recent Comments