न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
गिरिपार क्षेत्र के कठवार प्राइमरी व माध्यमिक स्कूल के अधयापकों ने स्कूली बच्चों को खाना खाने के लिए निशुल्क गिलास,चम्मच ओर थालियां बांटी। ग्रामीणों सहित गांव के पँचायत प्रधान ,स् कूल के एसमसी अध्यक्ष व बच्चों के परिजनों ने अध्यापकों की उदारता पर उनका धन्यवाद किया।
उपमण्डल पांवटा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायत कठवार के प्राइमरी और माध्यमिक स्कूल के अध्यापको का कार्य चर्चा का विषय बन गया है। स्कूलों के अध्यापक प्राइमरी स्कूल के सीएचटी बहादुर सिंह चौहान, जेबीटी सीताराम, सीमा शर्मा, पीएटी कुलदीप शर्मा और राजकीय माध्यमिक पाठशाला कटवार के स्कूल के कार्यवाहक प्रभारी विनोद तोमर, सीमा चौहान ,बलदेव सिंह, जगपाल सिंह ,अनिल शर्मा, विरेंद्र सिंह, मोहर सिंह ,पदमा देवी, इन सभी ने अपने महीना के मानदेय से एकत्रित किए पैसो से प्राइमरी स्कूल के 61 व माध्यमिक स्कूल में67 बच्चों को खाना खाने के लिए गिलास, चम्मच ,ओर थाली दी है ।
स्कूल के बच्चों को अध्यापको के द्वारा यह सरहानीय काम के लिए प्राइमरी स्कूल के एस एम सी अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ओर माध्यमिक स्कूल के एस एम सी अध्यक्ष चेत सिंह ठाकुर ने अध्यापको का धन्यवाद किया जिन्होंने गांव के स्कूलों के बच्चों को सहयोग किया
वही कठवार पंचायत के प्रधान चन्द्रकला ने भी स्कूल के अध्यपको को इस सरहानीय काम के लिए धन्यवाद किया और कहा कि दूसरे जिले की तरह अब गिरीपार क्षेत्र में भी अध्यापको के इस बहु योगदान के लिए दूसरे स्कूलों में भी मिसाल बनी रहेगी । उधर बच्चों के परिजनों ने अभी अध्यापको को तह दिल से धन्यवाद की ।
Recent Comments