विजेता युवा दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र की ओर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय संसद वाद-विवाद कार्यक्रम में लेंगे भाग ।
News portals-सबकी खबर (नाहन)
संयुक्त राष्ट्र के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र नाहन द्वारा गत दिवस कोरोना महामारी के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वाद-विवाद कार्यक्रम में सिरमौर के 40 से अधिक युवाओं ने भाग लिया और जिला सिरमौर से सम्बंधित वर्तमान मुद्दे बेरोजगारी, बिजली, पानी, स्वास्थ एवं शिक्षा जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
जिला युवा समन्वयक कायफा अंदलीब ने बताया कि जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में राजगढ़ ब्लॉक के रिषभ सुपुत्र पदम ठाकुर ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि शिलाई के प्रदीप शर्मा सुपुत्र मोहन सिंह ने द्वितीय और पौंटा साहिब के पंकज पुण्डिर सुपुत्र गुलाब सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कायफा अंदलीब ने बताया कि चुने गए विजेता दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र की ओर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय संसद वाद-विवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे।
जिला युवा समन्वयक कायफा अंदलीब ने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल प्रदेश के राज्य निदेशक सेमसन मसीह रहे जबकि अन्य अतिथि के रूप में संयुक्त राष्ट्र से वरिष्ठ पदाधिकारी सेवनिर्वित्त आईएएस अरुण सहदेव, नेशनल प्रोजेक्ट मैनेजर देबजानी समंतराय एवं मैनेजमेंट एसोसिएट ऋषि बंशीवाल रहे इसके अतिरिक्त निर्णायक मंडल में प्रोफेसर अमर सिंह चौहान (सेवानिवृत प्रधानाचार्य, राजकीय महाविद्यालय नाहन ), पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ अरुण साथी, नेहरू युवा केंद्र संगठन के पूर्व राज्य निदेशक रविंदर पाल सिंह ठाकुर एवं डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट अफसर (आई. डी. पी.) प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में एनवाईके नाहन को लेखाकार सुरेंदर कुमार एवं वाईआरसी कोऑर्डिनेटर योगेश कुमार का मुख्य रूप से योगदान रहा।
Recent Comments